Sunday, July 1, 2012

मज़हब क्या होता है

दो पल को मस्जिद की
नीम में ज़रा सुस्ता लूं
सेवई लज़ीज़ बनी है अज़हर के वहां
ज़रा प्रसाद समझ के पा लूं

रेहाना भाई मानती है
उससे इक धागा बंधवा लूं
चाची का बुर्का फटा है
नुक्कड़ से ज़रा पेबंद लगवा लूं

उर्स के रोज़ दाता कम्बल शाह की याद में दिल क्यूँ रोता है
ये मज़हब क्या होता है.

तख्त पे मत्था टेका है
देखी हैं अमृतसर की शामें
जी करता है गुरुवाणी सुनके
दिल बस उनकी ही माने

ब्लू स्टार हुआ ते हुआ
हरमंदिर अब भी आबाद है
लंगर विच कढ़ी के क्या कहने
रोटी भी बड़ी स्वाद है

इन यादों को समेटे बैठा हूँ, दिल फिर जाने को होता है
ये मज़हब क्या होता है.

याद है क्रिसमस का केक
डेविड फुआ खुद बना कर लाती थीं
दो तीन दिन की प्रक्टिस करवा के
कैरोल हम सब से गवाती थीं

अब भी गुड-फ्रीदय के रोज़
चर्च होके आता हूँ
कैथेड्रल में जी चाहे लगे न लगे पर
एक आध मोमबत्ती लगा के आता हूँ

सन्डे को अब भी बाइबल की कहानियां का वेट क्यूँ होता है
ये मज़हब क्या होता है.

मथुरा में लूटी हैं
जमके कान्हा की मस्ती
बांके बिहारी की छवि देख कर
मन है झूमता और आँखें रोती

पापा के संग की है कीर्तन ठिठोली
हारमोनियम पे दी है संगत
देवघर के पंडा जी बैठे
तो खा गए पंगत पे पंगत

दादी हमारी सुनें गुरु वंदना, सुनाये उनका पोता है
ये मज़हब क्या होता है.

- असीम रंजन

No comments:

Post a Comment